
नापासर टाइम्स। कस्बे में देर रात आये अंधड़ ने फिर से नुकसान पहुंचाया है,शनिवार देर रात को बादलों ने डेरा जमाया,बिजली चमकने लगी,इतने में ही पूर्व दिशा से आये तेज अंधड़ ने अफरा-तफरी मचाई है,स्टेशन रोड़,बीकानेर रोड़,गुसाँईसर रोड़ पर पेड़ उखड़ गए,जगह जगह होर्डिंग व टीन शेड गिर गए,हालांकि यह अंधड़ दस मिनट ही रहा,मगर बारिश की आस को धूमिल किया।