रिजल्ट पाकर खुश हुए बच्चे,केशव विद्यापीठ में डेंटिस्ट ने की बच्चो के दांतों की जांच*

नापासर टाइम्स। मंगलवार को स्कूलों में बच्चो का परिणाम जारी कर रिपोर्ट कार्ड दिए गए,अपना रिजल्ट पाकर बच्चो में खुशी छाई,केशव विद्यापीठ स्कूल में पारितोषिक वितरण समारोह में अव्वल आये बच्चो को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया,अभिभावकों और अध्यापकों की मीटिंग भी हुई,बच्चो के प्रोग्रेस की रिपोर्ट दी गई,डेंटिस्ट डॉ अनुप्रिया ने निःशुल्क केम्प में बच्चो के दांतों की जांच की,दांतो की देखभाल के बारे में पूरी जानकारी दी,कुछ अभिभावकों ने भी अपने दांतों का चेकअप करवाया,शाला के निदेशक मनोज आसोपा ने बच्चो का परिणाम जारी करते हुए सभी को बधाई देते हुए अगली बार और अधिक मेहनत करने और ग्रीष्मकालीन अवकाश का सदुपयोग करने को कहा,सभी अभिभावकों का आभार जताते हुए शाला की विशेषताओं की जानकारी दी। विद्यालय की पूर्व छात्रा क्रितिका व्यास व एकता कोठारी का सीए फाउंडेशन में चयन होने पर सम्मानित किया,महाजन क्लासेज बीकानेर के महाजन सर ने कॉमर्स विषय के साथ 11 व 12 वी सीए फाउंडेशन के बारे में जानकारी देते हुए कॉमर्स सब्जेक्ट के विद्यार्थियों को क्लासेज शुरू होने व इसमे शामिल होने की जानकारी दी।