मुख्य बाजार में सड़क के बीचोबीच खुला पड़ा चेंबर हादसे को दे रहा है न्यौता,स्थानीय प्रशासन नही दे रहा ध्यान

नापासर टाइम्स। यहाँ मुख्य बाजार में गीता देवी बागड़ी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास सीवरेज चेम्बर का ढक्कन टेढ़ा हो गया है जिससे एक तरफ चेम्बर खुला पड़ा है,वहीं दूसरी तरफ ढक्कन सड़क के ऊपर अवरोधक बना हुआ है,जिससे हादसे की आंशका बनी हुई है,वाहन चालक परेशान है,दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो चुके है वहीं छोटी चौपहिया गाड़िया नीचे से टकरा रही है नुकसान उठाना पड़ रहा है,बालाजी मार्केट के दुकानदारों धनसुख स्वामी,शंकर सारस्वत,पवन मारू पीके जी,विष्णु स्वामी,महेंद्र गिला,संतोष पांडिया,शिव शंकर तिवाड़ी,सोनू व्यास ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही सरपंच प्रतिनिधि को अवगत करवाया था, ढाल के दो पात वाली बात है, मोटर साइकिल सवार एवं विद्यालय आती जाती सैंकड़ों छात्राएं भी कभी कभी इस चेंबर में गिरते गिरते बच जाती है,इस प्रकार के खुले चेंबर इसके अलावा और भी जगह ऐसे ही पड़े हैं जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।