नापासर टाइम्स। कुछ दिन पूर्व थाना क्षेत्र के गांव मूंडसर में खेत की डिग्गी में डूबने से शेरुणा के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी,जिसके बाद पुलिस ने 174 में मर्ग दर्ज की थी,अब उसी मामले में मृतक के पुत्रों ने खेत मालिक व उसके पुत्रो व रिश्तेदारों पर हत्या कर डिग्गी में शव डालने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है,पुलिस के अनुसार राकेश पुत्र स्वं. मांगीलाल जाति खाती उम्र 28 वर्ष निवासी शेरुणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह शेरुणा का निवासी है उसके पिता मांगीलाल 10 जुलाई को घर से मुण्डसर गांव जाने का कहकर गये थे,11 जुलाई को सुबह मूण्डसर से फोन आया कि उसके पिता का पैर फिसलने से वे डिग्गी में गिर गये जिससे उनकी मृत्यु हो चुकी है। वह अपने भाई श्रीराम व गांव के मनोज कुमार साई आदि को लेकर मूण्डसर गया जहा संतूराम पुत्र गंगराम खाती निवासी मुण्डसर के खेत की डिग्गी मे उसके पिता की लाश तैर रही थी,जिसे बाहर निकलवाकर गांव के लोगों के साथ सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नापासर पुलिस के साथ पहुंचे जहा उसके पिता की लाश का पोस्टमार्टम करवाया गया। उसके भाई श्रीराम को आरोपी संतराम ने मर्ग का प्रार्थना पत्र लिखकर देने को कहा, हम पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरी करवाकर मेरे पिता के शव को ग्राम शेरुणा लेकर आये और उनका दाह संस्कार कर दिया। अब हमें कुछ लोगो से जानकारी मिली है कि उसके पिता मांगीलाल को षड्यंत्र करके सँतूराम व उसके दो पुत्र पुनमचन्द,रामेश्वर व शेखसर निवासी मांगीलाल व उसका भाई सुरजाराम ने हत्या करके संतराम के खेत में बनी डिग्गी में डाल दिया व पैर फिसलने का बहाना बनाकर मर्ग दर्ज करवा दी। पुलिस ने मामला जुर्म धारा 302,120B,143 आईपीसी में दर्ज कर तफ्तीश सीआई महेश कुमार द्वारा शुरू की गई है।