नापासर को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान जारी,सोमवार को मुख्य बाजार नेताजी पार्क के पास व रामसर रोड़ चौराहे से हटाए खोखे,पक्के अवैध निर्माणों के लिये समय सीमा शनिवार तक

नापासर टाइम्स। कस्बे को स्वच्छ व आदर्श बनाने को लेकर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन द्वारा कस्बे को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर 24 दिसंबर को बीकानेर पंचायत समिति बीडीओ दिनेश चंद्र मिश्रा को निर्देशित किया था कि नापासर में सभी प्रकार के खोखेनुमा दुकानों सहित अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए। इसी श्रंखला में दो बार बीकानेर पंचायत समिति विकास अधिकारी दिनेश चंद्र मिश्रा ने स्वयं नापासर में खड़े रहकर मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया, सोमवार को मुख्य बाजार नेताजी पार्क के पास एवं रामसर रोड चौराहे सहित कई जगहों पर अभी तक लगे हुए खोखो को हटाने के लिए नापासर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुरेश कुमार मेघवाल एवं ग्राम पंचायत के कार्मिक मुख्य बाजार में ट्रैक्टर लेकर जैसे ही पहुंचे,खोखा धारको ने स्वयं ही अपने खोखे हटाने शुरू कर दिए। ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार मेघवाल ने बताया कि बीकानेर पंचायत समिति विकास अधिकारी के निर्देशानुसार एवं संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के आदेशानुसार नापासर को स्वच्छ एवं आदर्श कस्बा बनाने हेतु सभी खोखा धारकों एवं अतिक्रमणकारियों को ग्राम पंचायत द्वारा चिन्हित करते हुए नोटिस दिया हुआ है इसी श्रंखला में आज सोमवार को मुख्य बाजार में नेताजी पार्क के पास स्थित सभी खोखा को हटा दिया गया है। एक खोखा दूध डेयरी के नाम से संचालित है जिसके कागजात बीकानेर पंचायत समिति भेजे हुए हैं जैसे ही उच्चाधिकारियों के आदेश होंगे उसी अनुरूप उच्च अधिकारियों के आदेशों की पालना की जाएगी। ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार मेघवाल ने बताया कि रविवार को बीकानेर पंचायत समिति विकास अधिकारी ने स्वयं नापासर मुख्य बाजार में अतिक्रमण का सर्वे किया था और दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए निवेदन किया था उसी संदर्भ में कुछ दुकानदारों ने विकास अधिकारी से 7 दिनों का समय मांगा था । कस्बे से खोखे हटाने के बाद जिन दुकानदारों ने आगे टीन शेड व छपर लगा रखे हैं एवं चौकिया बना रखी है या फिर अपनी जगह से आगे बढ़े हुए हैं उनके अतिक्रमण या तो 7 दिनों में दुकानदार स्वयं हटा लें अन्यथा प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी। जिसके बाद अतिक्रमण हटाने का पूर्ण हर्जाना दुकानदार से ही वसूल किया जायेगा।