85 लाख की लागत से बनेगी कन्या महाविद्यालय की चारदीवारी ……….सरपंच की प्रेरणा से श्रीमती सी एम मूंधड़ा फाउंडेशन ट्रस्ट करवाएगा निर्माण

नापासर न्यूज। कस्बे के चोतीना कुँआ स्थित कन्या महाविद्यालय के चारो ओर चारदीवारी का शुक्रवार को भूमि पूजन झँवर,आसोपा,सोमाणी समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया,कस्बे के भामाशाह कन्हैया लाल मूंधड़ा के श्रीमती सी एम मूंधड़ा फाउंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से कन्या महाविद्यालय की 85 लाख की लागत से बनने वाली चारदीवारी के लिए शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया जिसमें बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा, ट्रस्ट के श्रीकिशन मूंधड़ा ,डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य आर के पुरोहित सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया,भामाशाह भंवर लाल झँवर,दामोदर प्रसाद झँवर सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया ने बताया कि ट्रस्ट के भामाशाह कन्हैयालाल मूंधड़ा को बालिका महाविद्यालय भवन की चार दीवारी निर्माण के लिए प्रेरित किया,हमेशा सामाजिक सरोकारों में अग्रणीय भूमिका निभाने वाले मूंधड़ा द्वारा उनके निवेदन को स्वीकार किया गया,उन्होंने करीबन 85 लाख की लागत से इस भवन की चार दीवारी का निर्माण अपनी ट्रस्ट द्वारा स्वीकृत किया जिसका शुक्रवार को भूमिपूजन किया,बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा ने कहा कि कस्बे के भामाशाह कन्हैयालाल मूंधड़ा जो जनहितार्थ के कार्य कर रहे है उसका कोई सानी नही है,सरपंच प्रतिनिधि रतीराम तावनिया ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पूर्व कांग्रेस सरकार ने कन्या महाविद्यालय की घोषणा कर साथ ही 4.50 करोड़ का बजट भी देकर निर्माण कार्य शुरू किया जो कि आज युद्ध स्तर पर चल रहा है,ट्रस्ट के प्रतिनिधि भंवर लाल झँवर ने कहा कि आज कस्बे में जो कन्या महाविद्यालय बन रहा है उसमें सबसे बड़ा योगदान आसोपा, झंवर ,सोमाणी समाज का है उनके पूर्वजों ने अपने पेट को काटकर यह बहुमूल्य जमीन रखी जो आज कस्बे तथा कस्बे की बालिकाओं को आगे की पढ़ाई नही छोड़नी पड़ेगी वह कस्बे में ही आगे का अध्ययन कर सकेगी । वही ट्रस्ट के श्रीकिशन मूंधड़ा ने कहा कि ट्रस्ट काफी वर्षों से कन्या महाविद्यालय के लिए प्रयासरत रहा है शिक्षा और चिकित्सा से बढ़कर कोई कार्य नही है शिक्षा से बढ़कर कोई दान नही है मैं कॉलेज के प्राचार्य से निवेदन करता हूँ कि अगले सत्र से नापासर में कला वर्ग के साथ विज्ञान और वाणिज्य वर्ग भी खुले ताकि छात्राओं को समुचित लाभ मिल सके । इस अवसर पर बाबूलाल मोहता, अशोक मंडल, सुंदर झवर, नंदकिशोर झवर, घनश्याम पेड़ीवाल, देवकिशन यादव, वार्ड पंच जयकांत तिवाड़ी, विमल लधड़ आदि उपस्थित रहे।