केंद्र की भाजपा सरकार युवाओ को नहीं दे पाई पर्याप्त रोजगार के अवसर:- बेनीवाल,कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का नापासर में आज दूसरा दिन

नापासर टाइम्स, 29 जनवरी । रविवार को पूर्व मंत्री वीरेंन्द्र बेनीवाल के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नापासर कस्बे के मैन बाजार,नायको के बास,भार्गव मोहल्ला,पंचायत स्टैंड,गाँधी चौक,नेहरू चौक,रेलवे स्टेशन,जाटा बास मे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत डोर टू डोर दस्तक दी. इस दौरान पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विश्व के सबसे युवा देश के युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर नहीं दे पाई और हर एक परिवार को महंगाई की आग में झोंक दिया गया है. उन्होंने कहा कि किसानों को आमदनी दोगुनी करने का सरकार ने झांसा दिया, समाज के पिछड़े, दलित, आदिवासी वर्गों को तरक्की का पर्याप्त अवसर नहीं दिया।

बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा ने कहा कि भाजपा राज में किसानों की हालत खराब हुई है वही कांग्रेस राज में आमजन का विकास हुआ है कांग्रेस हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई दलित सभी को जोड़कर भाईचारा कायम रखती है भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति करती है ।इस मौके पर नापासर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल पड़िहार सेवादल विधानसभा अध्यक्ष राकेश गोदारा शेरेरा मंडल अध्यक्ष सुखराम गोदारा गुसाईसर मंडल अध्यक्ष मूलाराम जाखड़ नापासर मंडल अध्यक्ष बुलाकी पारीक नापासर सरपंच सरला देवी तावणिया सूरतसिंहपुरा सरपंच प्रतिनिधि मूलाराम चौधरी रूणिया सरपंच सुखराम गोदारा राजेरा सरपंच महेंद्र गोदारा डांडूसर सरपंच रामरतन गोदारा गुसाईसर सरपंच राम कैलाश गोदारा सरपंच रामरतन गोदारा बेलासर सरपंच दीपाराम मेघवाल नौरंगदेसर सरपंच खेताराम मेघवाल गोपल्याण सरपंच सुल्तान जाखड़ मालासर सरपंच रामरख गोदारा नापासर ब्लॉक समन्वयक रामदयाल गोदारा मनोज चौधरी नापासर उपसरपंच रामचंद्र सुथार राजाराम जान्घू मनीराम लुहार बाबुलाल तर्ड धन्नाराम राईका मलुराम पचार परताराम जाखङ हिरालाल सारण राजू प्रजापत चेतन रैन मनोहर चावरिया बाबूलाल पंवार लूणाराम भार्गव राजकुमार पारीक रुपनाथ सिद्ध नेमीचंद सारस्वत मनमोहन पारीक संजय कुमार भार्गव हरिनारायण सारस्वत मोहनलाल नाई हरि महाराज रामेश्वर कुम्हार ओम सुथार संतोष माली मालचंद व्यास रेवन्त महाराज ओझा रमेश सिद्ध पवन कुमार ढाका वीरेंद्र भार्गव बबलू भार्गव महेंद्र नाई अशोक भार्गव सहित पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीणजन मौजूद रहे ।