


नापासर टाइम्स। देशनोक श्री करणी माता मंदिर में बुधवार को सावन-भादवा महाप्रसादी का भोग करणी माता को अर्पित किया गया। महाप्रसादी का आयोजन नापासर के रामादेवी ओमप्रकाश बाहेती पुत्र स्व तुलसी देवी मोतीलाल जी बाहेती द्वारा करवाया गया। इससे पूर्व मंगलवार रात को भजन संध्या का आयोजन हुआ,मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया,इस बार महाप्रसादी में 17 हजार किलो हलुए का भोग लगाया गया। श्री करणी माता मंदिर निजी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष गिरिराज सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह 9 बजे विशेष पूजा-अर्चना के बाद महाप्रसादी का भोग माँ करणी के लगाया गया। इसके बाद प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। महाप्रसादी के लिए हलुए में 2150 किलो आटा, 3763 किलो चीनी, 1695 किलो घी, 8600 लीटर बरसाती पानी और 101 किलो सूखे मेवे का उपयोग किया गया, सोमवार से ही प्रसाद की तैयारियां शुरू हो चुकी थी जो मंगलवार रात तक पूरी हुई। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया, जिससे पूरा परिसर भव्य नजर आ रहा है। महाप्रसादी का आयोजन नापासर के संत श्री सेवाराम गौशाला के पीछे रहने वाले व सूरत प्रवासी ओमप्रकाश बाहेती द्वारा करवाया गया। जिनका पूरा परिवार इस मौके पर उपस्थित रहा। सभी ने माता की भोग आरती की,ज्योत करवाई,पूजा अर्चना की।

