

नापासर टाइम्स। बीकानेर से खबर जोधपुर जैसलमेर बस अग्निकांड हादसे के बाद परिवहन विभाग बीकानेर एक्टिव मोड़ पर,परिवहन विभाग बीकानेर ने शर्मा ट्रैवल्स की AC स्लीपर बस को किया सीज,बस की चेकिंग के दौरान बस में आपातकाल द्वार न पाए जाने पर किया बस को मौके पर सीज, इसके अलावा पांच और बसों को किया गया सीज,RTO अनिल पंड्या ने कहा कि बस सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करती, न तो बस में आपातकाल द्वार है, निकासी द्वार नहीं है, जबरदस्ती बस में एक स्लीपिंग सीट बना रखी है, बस को तब ही छोड़ेंगे जब वो सभी सुरक्षा मानकों को पूरा करेगी
– अनिल पंड्या ने कहा कि अगर यह बस दुर्घटनाग्रस्त होती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था, बस में आपातकाल द्वार की जगह इन्होंने सीट लगाई हुई है, ऐसे में कोई अनहोनी होने पर कोई यात्रा बाहर नहीं निकल सकता, बस की RC, फिटनेस सस्पेंड करेंगे और मालिक के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, इस ही तरह की कार्रवाई जारी रहेगी
– इस कार्रवाई के बाद अब सवाल यह भी उठ रहा कि विभाग इतने दिन क्या कर रहा था? जैसलमेर हादसे बाद ही क्यों जागा?

