नापासर टाइम्स। गत तीन अक्टूबर को पांचू थाना क्षेत्र में पांचू पुलिस एवं जोधपुर डीएसटी टीम के आपसी सहयोग से आधी रात को जयसिंह देसर मगरा के मुंजासर रोड पर झारखंड से तस्करी कर ला रहे करीब एक करोड़ रुपए के डोडा पोस्त के ट्रक टैंकर को पकड़ा था । जिसमे मौके पर जोधपुर के कापरडा थाना क्षेत्र के विष्णु की ढाणी निवासी कैलाश बिश्नोई को पकड़ा था । इस संबंध में पांचू पुलिस थाने में एनडीपीएस का मामला दर्ज हुआ था । पुलिस अधीक्षक तेजस्वी गोतम ने इस मामले की जांच नापासर थानाधिकारी संदीप पुनिया को दी थी । संदीप पुनिया ने बताया कि उक्त आरोपी को बुधवार को नोखा कोर्ट में पेश किया गया जहा कोर्ट ने पुलिस को उक्त आरोपी की दस दिन की पीसी रिमांड दी हैं । संदीप पुनिया ने बताया कि आरोपी कैलाश बिश्नोई को नापासर थाने में दस दिन की पीसी रिमांड पर लाया गया है और उक्त आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है की इतनी बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त कहा से लाया,किस किस रास्ते से लाया,और इसमें अन्य कोन कोन सहयोगी हैं, इस तस्करी में इसके साथ कोई अन्य वाहन एस्कोर्ट कर रहे थे या नहीं और कर रहे थे तो कोनसा वाहन लेकर कितने आदमी साथ थे ,एस्कोर्ट वाहन की नंबर प्लेट बदल बदल कर तो नही चल रहे थे,नापासर थानाधिकारी संदीप पुनिया ने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त की तस्करी करने में एक आदमी नही हो सकता बहुत बड़ा नेटवर्क का काम है,इस संबंध में जिस रास्ते से तस्करी करके लाया जा रहा डोडा पोस्त वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं,और उक्त आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है,जल्द ही इस मामले में सहयोग करने वाले अन्य आरोपी भी पुलिस की पकड़ में होंगे । उच्चाधिकारियों के निर्देशनों में अनुसंधान जारी हैं।