लूट की मनगढ़ंत कहानी रच कर किसानों का रुपए हड़पने की कोशिश करने के आरोपी को किया गिरफ्तार

नापासर टाइम्स। बीकानेर के डूंगरगढ़ थाना पुलिस ने लूट की मनगढ़ंत कहानी रच कर किसानों का रुपए हड़पने की कोशिश करने का आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी ने पुलिस को झूठी इतना देकर किया गुमराह किसानों का रुपया नहीं चुकाने हेतु गठित की गई मनगढ़ंत कहानी 12 घंटे में ही पुलिस ने कर दिया लूट का खुलासा।

पुलिस के अनुसार कल दिनांक 5.12 2022को शाम करीब 8:00 बजे सूचना मिली कि भागीरथ नाथ पुत्र सुखनाथ जाती सिद्ध निवासी लिखमीसर तहसील श्री डूंगरगढ़ अपनी स्विफ्ट गाड़ी में कृषि मंडी से दुकान का पेमेंट 22 लाख रुपए लेकर अपने गांव लिखमीदेसर जा रहा था और गांव ठाकुरिया सर से लिखीमीसर जाने वाली सड़क पर आगे मोटरसाइकिल को गिरा कर दो अज्ञात बदमाशों ने आंखों में मिर्ची डालकर 22 लाख रुपए लूट लिए ।

इस घटना की इतना मिलने पर श्री ओम प्रकाश आईपीएस महा निरीक्षक बीकानेर रेंज बीकानेर श्री योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार एवं श्री सुनील कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं व्रत अधिकारी व्रत डूंगरगढ़ के निकटतम सुपरविजन में थाना अधिकारी श्री अशोक बिश्नोई की टीम द्वारा अज्ञात बदमाशों की तलाश की एवं घटनास्थल की गहनता से निरीक्षण किया जाकर परिवादी भागीरथ नाथ को पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी बाबत तलब किया परंतु रात्रि के समय उपस्थित नहीं आया हुआ तत्पश्चात आज दिनांक 6 ,12 को परिवादी भागीरथ की उपस्थिति पर अनुसंधान और पूछताछ के दौरान भागीरथ नाथ ने बताया कि कृषि मंडी में स्थित दुकान में खर्चा ज्यादा होने के कारण किसानों को उनकी मूंगफली की कीमत देना नहीं चाहता था इसलिए मनगढ़ंत कहानी बनाकर झूठी लूट होने की इतला दी ताकि किसानों को मुझे रुपए चुकाने नहीं पड़े