नापासर न्यूज। कस्बे में शुक्रवार शाम को मुख्य बाजार स्थित गीता देवी बागड़ी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राचीन कुएं पर गवरजा माता को फेरे खिलाए गए,पानी पिलाया गया,गवरजा को देखने महिलाओ व युवतियो की भारी भीड़ उमड़ी,पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंद रही,यातायात व्यवस्था सम्भाली,बाजार में भरे मेले में खाने पीने की स्टालों पर भीड़ रही, नापासर में रावली गवर सांखला,धाँधला गवर, पारीक गवर,मूंधड़ा गवर,झंवर गवर की सवारी निकाली गई,पानी पिलाने की रस्म के साथ ही 16 दिवसीय गणगौर उत्सव का समापन हुआ। किशन सिंह सांखला,नेमीचंद पारीक ने बताया कि वर्षों से प्राचीन कुएं पर पानी पिलाने की रस्म अदा की जा रही है,धूम धड़ाके से उत्साह से गवरजा माता की सवारी निकाली गई।