पानी पिलाने की रस्म के साथ ही 16 दिवसीय गणगौर उत्सव का हर्षोल्लास के साथ हुआ समापन,बाजार में प्राचीन कुएं पर गवरजा के दर्शन करने उमड़ी भीड़,पहली बार सरपँच की तरफ से गवरजा माता की सवारी के लिए कालीन बिछाई गई,देखे फोटोज व वीडियो*



नापासर टाइम्स। कस्बे में शनिवार शाम को मुख्य बाजार में स्थित गीता देवी बागड़ी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राचीन कुएं पर गवरजा माता को फेरे खिलाए गए,पानी पिलाया गया,गवरजा को देखने महिलाओ व युवतियो की भारी भीड़ उमड़ी,पूरा स्कूल परिसर खचाखच भर गया,महिलाओ युवतियो में अपनी अपनी गवरजा को पानी पिलाने की हौड़ रही,हर कोई प्राचीन कुएं से पानी ले जाने को उत्सुक था,ग्राम पंचायत सरपँच सरला देवी तावनिया की तरफ से गवरजा सवारी मार्ग पर ग्रीन कारपेट बिछाई गई।

कस्बेवासियों ने सरपँच सरला देवी तावनिया का आभार प्रकट करते हुए पहली बार कस्बे में गणगौर के लिए ऐसी व्यवस्था पर प्रंशसा व्यक्त की।

पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंद रही,यातायात व्यवस्था सम्भाली,बाजार में भरे मेले में खाने पीने की स्टालों पर भीड़ रही, महिलाओ व बालिकाओं ने जमकर गोलगप्पे खाये,कचोरी समोसे की दुकानों पर भारी भीड़ रही,नापासर में रावली गवर सांखला,धाँधला गवर, पारीक गवर,मूंधड़ा गवर,झंवर गवर की सवारी निकाली गई,पानी पिलाने की रस्म के साथ ही 16 दिवसीय गणगौर उत्सव का समापन हुआ,गणगौर को खुशी खुशी विदाई दी गई,सुख शांति और अच्छे वर की कामना की गई।