नापासर टाइम्स। कस्बे की केशव विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्यापक किशन तँवर व छात्र रहे अविनाश गहलोत का राजकीय सेवा में चयन होने पर सम्मान किया गया,साथ ही इनके हाथों से विद्यालय के प्रतिभावान बच्चो को पुरस्कृत किया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल के प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए बताया कि जो बच्चे मेहनत व लगन से 6 घण्टे पढ़ाई नहीं करते हैं उन्हें भविष्य में 12 घन्टे दिन रात मेहनत करके अपना जीवन बिताना पड़ेगा,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गौ विभाग प्रमुख श्रवण शर्मा ने भारतीय संस्कृति के अनुसार शिक्षा ग्रहण करने बात कही,अध्यापक मालचंद गहलोत ने बच्चों को मन लगाकर अध्ययन करने को कहा,इस अवसर विद्यापीठ के पूर्व शिक्षक किशन तँवर व पूर्व छात्र अविनाश गहलोत को शाल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया,अध्यापक रमेश मारू ने बच्चो को प्रोत्साहित किया,मार्गदर्शन दिया।