नापासर टाइम्स। अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम,धरपकड़ व संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के चलते 11 अप्रैल को सुजानगढ रोड सालासर बाईपास तहसील तिराहे पर नाकाबंदी कर संदीप कुमार थानाधिकारी मय टीम द्वारा सीकर की तरफ आ रहे ट्रेलर को दौराने नाकाबंदी रोक कर चैक किया गया तो उक्त वाहन में पीछे अवैध डोडा पोस्त छिलको से भरे 37 जुट व प्लास्टिक के कट्टे थे,चालक मगसिंह राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी चारणवाला पुलिस थाना रणजीतपुरा जिला बीकानेर तथा ट्रक के अन्दर बैठा व्यक्ति रामनिवास विश्नोई उम्र 19 वर्ष निवास गोडू पुलिस थाना बज्जू जिला बीकानेर तस्करों द्वारा उक्त डोडा पोस्त का छिलका (नशे की खेप ) रांची झारखण्ड से लेकर दो राज्यो की सीमा पार कर ला रहे थे जिसकी कीमत करीबन 55 लाख रूपये है। उक्त कार्यवाही के सम्बन्ध में आसूचना जुटाने में सुश्री अल्का थानाधिकारी मय धर्मपाल कॉन्स्टेबल ड्राइवर तथा सुरेन्द्र कॉन्स्टेबल पुलिस थाना दुधवा खारा जिला चूरू की विशेष भूमिका रही है। पुलिस ने फर्द जप्त कर मुकदमा नं 42 / 2023 धारा 8/15 NDPS ACT में दर्ज कर अनुसंधान गौरव खिड़िया उ.नि. पुलिस थाना भानीपुरा के सुपुर्द किया है।