नापासर न्यूज। कस्बे में माली-सैनी समाज द्वारा गुरुवार शाम को मुख्य बाजार स्थित आसोपा धर्मशाला में महात्मा ज्योतिबा फुले की 196 वीं जयंती देवकिशन सांखला की अध्यक्षता में मनाई गई। महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए समाज के वरिष्ठ नागरिक मालचंद गहलोत ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले दलितों, पिछड़ों के मसीहा थे। उन्होंने दलितों, पिछड़ों को शिक्षा का अधिकार दिलाया। अपनी पत्नी सावित्रीबाई फुले को भारत की प्रथम महिला शिक्षिका बनाकर नारी शिक्षा की अलख जगाई । अनेकों पाठशाला खोली तथा सत्यशोधक समाज की स्थापना की। माली समाज के नापासर अध्यक्ष निर्मल गहलोत ने कहा कि समाज में फैली कुप्रथा को समाप्त करने में युवा अपना योगदान दें,समाज संगठित होकर आगे बढ़े,ज्योतिबा फुले को आदर्श मानकर बच्चियों को उच्च शिक्षा दिलवाए,इस अवसर पर भंवरलाल गहलोत,पवन गहलोत,रामस्वरूप माली,राकेश गहलोत,विकास गहलोत,भवानी सांखला,हनुमान सोलंकी,रविशंकर गहलोत,भुवनेश गहलोत,तेजू माली,अशोक गहलोत सहित माली समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।