नापासर टाइम्स। राजस्थान में पेट्रोल, डीजल पर वैट कम कर भाव हरियाणा, पंजाब के समान करने और डीलर का कमीशन बढाने की मांग को लेकर प्रदेश भर के पेट्रोल पंपो पर दो दिन की सांकेतिक हड़ताल है। बता देवें 13 व 14 सितम्बर को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक पेट्रोलियम पदार्थों की खरीद, बिक्री बन्द रखी गई है तथा इन 8 घंटो से पहले व बाद के समय पेट्रोल दिया गया है। इसमें भी आपातकालीन वाहनों को छूट के दायरे में रखा गया। लेकिन सरकार द्वारा इस आंदोलन को गम्भीरता से नहीं लेने पर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने आज रात 12 बजे से पूरे राज्य के पेट्रोल पंप अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की चेतावनी जारी की है। ऐसे में आमजन के पास आज शाम 6 बजे सांकेतिक हड़ताल खत्म होने के बाद आज रात 12 बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू होने के बीच का समय अपनी गाड़ियों में पेट्रोल, डीजल भरवाने का रहेगा। हालांकि राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन को आज दिन में सरकार से समझौते की उम्मीद है। परंतु यदि समझौता नहीं होता है तो आज रात 12 बजे बाद पूरे राज्य में कहीं भी पेट्रोल, डीजल नहीं मिलेगा।