ग्राम पंचायत सींथल में हुआ ड्रोन फ्लाइंग द्वारा सर्वे

नापासर टाइम्स। आज ग्राम पंचायत सींथल ब्लॉक बीकानेर के स्वामित्व योजना के तहत सर्वे ऑफ इंडिया के सर्वेयर दिवाकर पाठक ने अपनी टीम व ड्रोन सहित ग्राम पंचायत सींथल ग्राम विकास अधिकारी भागीरथ आचार्य,पटवारी संतोष छंगाणी,नजदीकी पंचायत मुंडसर के पटवारी अजय खत्री सहित स्वामित्व योजना के ब्लॉक प्रभारी बाबूलाल कड़ेला अतिरिक्त विकास अधिकारी व सर्किल सहायक विकास अधिकारी  विश्वनाथ सिद्ध की देखरेख में ड्रोन फ्लाइंग द्वारा सर्वे किया गया। इससे पूर्व चुना मार्किंग मैपिंग कार्य गिरदावर दुलनाथ सिद्ध ने अपनी पूरी टीम सहित निशादेही दी थी।
गौरतलब हो ग्राम पंचायत सींथल में चुना मार्किंग 3 बार करनी पड़ी क्योंकि वर्षा के कारण दो बार मार्किंग खराब हो गई थी। तीसरी बार करने के बाद आज ड्रोन फ्लाइंग सर्वेयर दिवाकर ने एयर फोर्स नाल से सम्पर्क कर अनुमति ली ततपश्चात फ्लाइंग कार्य सम्पन्न हो सका।
सरपंच श्रीमती मन्नुदेवी ने पूरी प्रक्रिया पर निगरानी रखी व टीम को धन्यवाद दिया।