220 केवी जीएसएस का कंडक्टर खराब, 1 लाख घरों में साढ़े पांच घंटे बंद रही बिजली

नापासर टाइम्स। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के जयपुर रोड स्थित रायसर में बने 400 केवी जीएसएस के मेन बस में आई तकनीकी खराबी के चलते शुक्रवार को शहर व कई गांवों में साढ़े चार घंटे से अधिक समय तक के लिए बिजली सप्लाई प्रभावित हुई। शाम करीब 4.55 बजे रायसर में ही बने 220 केवी जीएसएस में कंडक्टर ब्रेक होने से बंद हुई सप्लाई को दुरुस्त करने में राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के अधिकारियों के साथ विद्युत निगम के टीम जुटी।

करीब पौने 11 बजे के आसपास बिजली की सप्लाई पूरी तरह बहाल हुई। प्रसार निगम के एसई भीखाराम ने बताया कि 220 केवी जीएसएस से जुड़े बीकानेर के सभी 132 केवी जीएसएस प्रभावित होने से शेरेरा, नापासर, पांचू में सप्लाई पूरी तरह बंद रही। बीकानेर से खारा, गाढवाला लाइन ओवरलोड के चलते बंद करने पड़ी। 132 केवी जीएसएस पूगल रोड से जुड़े बीछवाल, गौशाला, बदरासर, नाल, मुक्तप्रसाद, मोहता सराय की सप्लाई बाधित हुई। शहर में स्थित भीनसर जीएसएस गजनेर से जुड़े होने के चलते बंद हुआ, क्योंकि गजनेर जीएसएस रायसर से कनेक्ट है। इस वजह से गंगाशहर, जेलवेल, रानीबाजार, व्यापार नगर, चौतींना कुओं के आसपास के 70 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र में बिजली सप्लाई प्रभावित हुई। रायसर जीएसएस में फाल्ट आने के कारण शहर के डेढ़ लाख में से एक लाख उपभोक्ताओं के घर पर साढ़े पांच घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रही।