
Video Player
00:00
00:00
नापासर टाइम्स। यहां चौतीना कुआं स्थित श्री डुंगरपुरी हनुमान मंदिर में चांदनी दूज के अवसर पर गुरुवार को सुंदरकांड व भजन संध्या का आयोजन होने जा रहा है,श्री डुंगरपुरी मित्र मंडल के गोपी लखाणी ने बताया कि सुंदरकांड रात्रि को नो बजे से पंडित महेश महाराज पुष्करणा पवन कुमार सैन द्वारा किया जाएगा,सुंदरकांड के बाद भजन संध्या मोहित पारीक व राहुल स्वामी द्वारा की जाएगी,उसके बाद ज्योत व प्रसाद का आयोजन होगा।