सुमन बृष्टि नभ संकुल भवन चले सुखकंद। चढ़ी अटारिन्ह देखहिं नगर नारि नर बृंद।।नापासर में सेवाराम जी महाराज की तपोभूमि पर श्रीरामचरितमानस नवाह्न पारायण पाठ का कल होगा समापन,उमड़ा आस्था का जनसैलाब

नापासर टाइम्स। कस्बे में पुरुषोत्तम मास के अवसर पर देशनोक रोड़ के पास रामसर बाइपास रोड़ पर स्थित संत श्री सेवाराम जी महाराज की तपोभूमि पर मंगलवार को श्री रामचरितमानस नवाह्न पारायण पाठ के आठवें दिन सींथल पीठाचार्य श्री श्री 1008 महंत श्री क्षमाराम जी महाराज ने रावण मेघनाद वध,राम अयोध्या गमन प्रसंग सुनाया, नापासर,सींथल,बीकानेर सहित आसपास के गाँवो व दूरदराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पाठ करने पहुंच रहे है,आयोजक समिति के दामोदर प्रसाद झंवर ने बताया कि बुधवार को श्री रामचरितमानस नवाह्न पारायण पाठ का समापन दिवस है,राम राज्याभिषेक के साथ पाठों की पूर्णाहुति होगी।