नापासर के छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली, बच्चों को पाठय पुस्तकों का किया निशुल्क वितरण

नापासर टाइम्स। कस्बे के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मे शुक्रवार सुबह राज्य सरकार द्वारा कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को दी जाने वाली निशुल्क पाठय पुस्तकों का वितरण किया गया, प्रधानाचार्य राकेश चौधरी ने बताया की नापासर के सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं भाजपा मण्डल अध्यक्ष जसवंत दैया के द्वारा राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली निशुल्क पाठय पुस्तको का छात्र छात्राओं को वितरण करवाया गया, इस मोके पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्तिथ रहे, भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया ने विद्यार्थियो को सरकार द्वारा दी गई निशुल्क पुस्तक वितरण करते हुए राज्य सरकार की शिक्षा की योजनाओं के बारे मे विस्तार से बताया,इस मोके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष जसवंत दैया ने विद्यालय के विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकों के वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए पढ़ाई के महत्त्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों से पुस्तकों को सच्चा दोस्त बनाकर अपने भविष्य को संवारने की बात कही।

इसी प्रकार नापासर की राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय मे भी प्रवेश हेतू अभिभावको को जागरूक करने हेतू प्रभात फेरी निकाली गई, राजकीय संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपीचंद डूडी ने बताया की विद्यालय प्रांगण में एक आयोजन आयोजित करके राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली निशुल्क पाठय पुस्तके भी छात्र-छात्राओं को वितरित की गई,इस मौके पर विशिष्ट अतिथि कन्हैयालाल धर्ट, रामेश्वर लाल, छोटी देवी एवं वार्ड पंच पुखराज मौजूद रहे।