नापासर टाइम्स। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के प्राइवेट स्कूल से गायब हुई नाबालिग लड़की और उसकी टीचर को आखिरकार बीकानेर पुलिस ने पकड़ लिया है। इन दोनों को चेन्नई से गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों एक जुलाई को सुबह साढ़े सात बजे श्रीडूंगरगढ़ में अपने घर से स्कूल के लिए निकली थीं, लेकिन वहां से देश के कई हिस्सों में घूमते हुए चेन्नई पहुंच गए।
बीकानेर एसपी तेजस्वीनी गौतम ने बताया- दोनों चेन्नई में थे। पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी में बीकानेर पुलिस के साथ चेन्नई पुलिस की सबसे बड़ी भूमिका रही। कहां से और कैसे पकड़ी गई? इस सवाल पर गौतम ने कहा- फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं बता सकते। इतना तय है कि चेन्नई पुलिस ने ही दोनों को पकड़ा है। दोनों सुरक्षित हैं। बीकानेर पुलिस जल्द ही इन्हें लेकर बीकानेर आ जाएगी।
*1 जुलाई को हुए गायब*
श्रीडूंगरगढ़ के एजी पब्लिक स्कूल में पढ़ाने वाली निधा बहलीम एक जुलाई को स्कूल आने के बजाय अपनी ही एक नाबालिग स्टूडेंट के साथ कस्बे से निकल गई थीं। शाम तक दोनों के घरवालों ने खास तलाश नहीं की, तब तक ये काफी दूर निकल चुके थे। ऐसे में तुरंत पकड़ा नहीं जा सका। एक दिन बाद यानी दो जुलाई को बीकानेर पुलिस इस मामले में सक्रिय हुई। तब तक दोनों राजस्थान छोड़ बाहर निकल गई थी।
*वीडियो किया जारी*
इस बीच तीन जुलाई को दोनों ने यूट्यूब पर एक वीडियो जारी किया था। इसमें अपनी मर्जी से घर छोड़ने की बात कही। नाबालिग लड़की ने भी वीडियो में कहा- वो किसी के दबाव में नहीं बल्कि अपनी मर्जी से टीचर के साथ आई है। वीडियो में वे कह रही हैं कि- हम दोनों एक दूसरे से प्यार करती हैं और एक-दूसरे के बगैर जी नहीं सकती। नाबालिग लड़की के परिजनों का आरोप है कि ये सब दबाव में कहा गया है।
*स्कूल संचालक की रिश्तेदार*
श्रीडूंगरगढ़ के जिस स्कूल में ये लड़की पढ़ती थी और महिला टीचर की जॉब थी वह थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर है। ये स्कूल अब्दुल गफूर नामक व्यक्ति का है। बताया जा रहा है कि नीधा इसी स्कूल में टीचर के साथ काउंसलर थी। इसी दौरान नाबालिग उसके कॉन्टैक्ट में आई और दोनों के बीच जान पहचान होने लगी।
*नाबालिग है लड़की*
एसपी तेजस्वनी गौतम ने बातचीत में कहा कि लड़की साढ़े सत्रह साल की है। नाबालिग होने के कारण ही इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है।
*मंगलवार को बंद रहे बाजार*
घटना के विरोध में सोमवार और मंगलवार को बाजार बंद रहे। बाजार के व्यापारी भी इस घटना के बाद से आक्रोशित है। ऐसे में वो भी दुकानें बंद रख रहे हैं। बुधवार को सूडसर और नापासर के बाजार भी बंद रहें।