आगामी 5 सालों में पार्टी को करें और मजबूत,भाजपा मंडल की वृहद कार्यसमिति मण्डल स्तर की बैठक का हुआ आयोजन

नापासर टाइम्स। वृहद कार्यसमिति मण्डल स्तर की बैठक का आयोजन मण्डल अध्यक्ष जसवन्त दैया की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय नापासर मंडल में हुआ,बैठक में राष्ट्र स्तर पर भाजपा द्वारा विकास के कार्य व राजस्थान सरकार द्वारा ओर लूणकरणसर विधायक द्वारा कराए गए कार्यो पर चर्चा व आगामी 5 साल में पार्टी को मजबूत करने का निर्णय दलित समाज को पार्टी के साथ ओर ज्यादा संख्या में जोड़ने की चर्चा हुई। बैठक में राजाराम ओझा महामंत्री, गोपीकिशन सोनी पूर्व महामंत्री, डूंगर दान बीठू महामंत्री, चम्पालाल पारीक उपाध्यक्ष, श्यामसुंदर माली उपाध्यक्ष,रामचंद गोयल एससी मोर्चा अध्यक्ष,मनोज स्वामी मीडिया प्रभारी,कैलाश पुष्करणा कार्यालय सहप्रभारी, मुरली सुथार बूथ अध्यक्ष, किशन गुरावा बूथ अध्यक्ष,हरि किशन दैया,प्रकाश पारीक, बुलाकी पारीक,रिगतमल, रामावतार,महावीर पारीक,नंदकिशोर पारीक, रामकिशन दैया सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।