उप निरीक्षक संदीप पुनिया ने नापासर थानाधिकारी का पदभार ग्रहण किया,स्वागत में जुटे सैंकड़ो नागरिक,केक कटवाकर मनाया सिंघम का जन्मदिन

नापासर टाइम्स। सालासर (चुरू) थाने से स्थानांतरित होकर नापासर थाने में थानाधिकारी लगाए गए उप निरीक्षक संदीप पुनिया ने शनिवार दोपहर को कार्यभार ग्रहण किया,कस्बे में कोरोनाकाल के समय संदीप पुनिया ने नापासर थानाधिकारी रहते हुए बेहतर कार्य करते हुए लोगो के दिलो में अपनी छाप छोड़ी थी,जरूरतमंदों की मदद करने के साथ ही  कोविड नियमो की सख्ती से पालना करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,उनकी  कार्यशैली,कर्तव्यनिष्ठा और आमजन के साथ उनका अच्छा व्यवहार ही था कि पुनः उनको नापासर थाने लगाए जाने पर शनिवार को रेलवे फाटक पर नागरिकों की भीड़ उमड़ पड़ी,यहां पर सैंकड़ो लोगो ने माला पहनाकर ढोल नगाड़ों पर जयकारे लगाते हुए पुनिया का स्वागत और सम्मान किया,इसके बाद थाना परिसर में भी लोगो की पुनिया के स्वागत में भीड़ जुटी,पुनिया ने कार्यभार ग्रहण किया,स्टाफ से मुलाकात कर बीकानेर मोहर्रम में ड्यूटी के लिए रवाना हुए,शनिवार को ही पुनिया का जन्मदिन था,थाने में युवाओं ने केक कटवाकर संदीप पुनिया का मुंह मीठा करवाकर जन्मदिन की बधाइयां दी। इस अवसर पर पुनिया ने कहा कि एसपी के निर्देश पर उन्होंने नापासर थानाधिकारी पद पर कार्यभार ग्रहण किया है,जो प्यार यहां के लोगो ने कोरोनाकाल के मेरे कार्यकाल में दिया था आज वो ही प्यार वापस देखने को मिला है,इसके लिए वो नागरिकों के आभारी है,पुनः यहां पर जॉइनिंग का यह समय जनता के प्रेम के लिए हमेशा याद रहेगा।