नापासर टाइम्स। बड़े शहरों की तर्ज़ पर अब बीकानेर क्षेत्र में भी हनीट्रैप और उससे जुड़े अपराध बढ़ने लगे है। हनीट्रैप में फंसाकर रुपया ऐंठना आम बात हो गयी है। सोशल मीडिया के इस इंद्रजाल में हर उम्र और तबके के लोग फंस रहे है। बीकानेर में हनीट्रैप में फंसाकर दस लाख रुपये लेने और मारपीट करने के मामले में बीछवाल पुलिस ने एक युवती एवं उसके साथी युवक को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर शारदा ने बताया कि युवती व युवक को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां दोनों को जेल भिजवा दिया।
यह है मामला
समतानगर निवासी युवक ने बेनीसर निवासी युवती व सीकर निवासी युवक पर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें परिवादी ने बताया कि युवती झुठे दुष्कर्म के मामले में फंसाने का नाम लेकर उसे लंबे समय से लगातार ब्लैकमेल कर रही थी और अपने पास अश्लील वीडियो की बात कहकर उसको वायरल करने की धमकी देती थी। परिवादी ने बताया कि बदनामी के डर से वह लगातार उनकी मांग पूरी कर रहा था और रुपये भी दे रहा था। अब तक वो दस लाख रुपये आरोपियों को दे चुका था। विरोध करने पर हनीट्रैप में फसाने की धमकी देते थे कि ओरो को फसाया है वैसे ही तुझे फंसा देंगे। उसने आरोपी को आईफोन व स्कूटी भी दिलवाई जिसकी किश्ते अभी भी चालू है।
परिवादी ने बताया कि 4 मई को उसके पास युवती व आरोपी युवक उसके किराये के घर पर आए और कहा कि आज चालान पेश होना है। जिसमें चालान पेश के बाद जमानत करवायी। जमानत के बाद फ्री होकर हम बीछवाल होटल में गए। जहां पर आरोपियों ने उसको शराब पिलाई और गाली गलौच करने लगे। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने फिर से पैसे की मांग की। जब उसने पैसे नहीं दिए तो आरोपियों ने धमकी दी की पैसे दो नहीं तो जान से मार देंगे। जिसके बाद आरोपियों ने उसका गला पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने धारदार हथियार से उस पर वार किए और गुप्तांग पर लात की मारी। जिससे वह बेहोश हो गया। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने इसके बाद तिजोरी से कुछ कागजात व अन्य सामान भी ले गए। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 388, 389,384, 323, 341 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया, जिसकी जांच सब इंस्पेक्टर शारदा कर रही हैं। ज्ञात हो कि ये युवती ऋतु गोदारा (रेवंती गोदारा) बेनीसर निवासी और उसके साथी नितेश चौधरी पहले भी हनीट्रैप के मामले में हवालात में रह चुके है। क्षेत्र के एक नामवर व्यक्ति ने इसके खिलाफ मुकद्दमा करवाया था।