श्रीडूंगरगढ़ शिक्षिका-बालिका प्रकरण,बाल कल्याण समिति ने नाबालिग को परिजनों को सौंपा

नापासर टाइम्स। नाबालिग व उसकी शिक्षिका युवती के मामले में आज सुबह बाल कल्याण समिति ने बालिका को उसके परिजनों को सुपुर्द करने के आदेश दे दिए हैं। कमेटी के समक्ष गुरुवार रात बालिका को पेश किया गया था और वहां से उसे रात भर के लिए बाल कल्याण में रखा गया था। शुक्रवार सुबह कमेटी व चार सदस्यों को सामने परिजनों ने नाबालिग की कास्टडी मांगी और समिति ने बालिका को परिजनों को सुपुर्द करने का आदेश दिया। यह जानकारी देते हुए एडवोकेट मोहनलाल सोनी और युवा एडवोकेट दीपिका करनानी ने बताया कि कल रात देरी हो जाने के कारण बालिका परिजनों को नही दी जा सकी और शुक्रवार को आदेश जारी किए जाने के बाद बालिका अपने घर आने के लिए बीकानेर से रवाना हो गई है।