श्रीडूंगरगढ़ बाजार कल खुलेगा,पुलिस व प्रशासन के साथ हुई समझौता वार्ता

नापासर टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ के एसडीएम कार्यालय में शाम को पुलिस व प्रशासन के साथ संघर्ष समिति की समझोता वार्ता हुई। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा, उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी, पुलिस उपअधिक्षक रामेश्वर सहारण, संघर्ष समिति की तरफ से ताराचंद सारस्वत, श्याम सुन्दर पारीक, जगदीश प्रसाद स्वामी, संजय कुमार करनाणी, भंवरलाल दुगड़ शामिल हुए। जिसमें संघर्ष समिति की 3 मुख्य मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई। झुठे मुकदमे खारिज करने की मांग पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ न तो अनुचित कार्यवाही जायेगी व ना ही किसी की गिरफ्तारी की जायेगी। नाबालिग छात्रा के गायब होने के मामले में पुलिस द्वारा बताया गया कि इस प्रकरण में 2 लड़कीयो के अलावा तिसरा कोई व्यक्ति शामिल नहीं था। सीआई सस्पेंड के मामले में पुलिस द्वारा यह बताया गया कि यह F. I. R. ऊपरी स्तर पर आदेश कारण दर्ज की गई है। उक्त तीनों मांगों के संबंध में पुलिस द्वारा दिये गये बयानों के बारे में संघर्ष समिति में विचार विमर्श किया गया। जिसमें लोगों को बाजार न खुलने के कारण हो रही भारी असुविधा की वजह व पुलिस प्रशासन द्वारा मिले इस प्रकरण में सकारात्मक आश्वासन के बाद कल से बाजार पुन: खुलवाने का निर्णय लिया गया। इस प्ररकरण में पुलिस द्वारा की जाने वाली आगे की तमाम कार्यवाही पर संघर्ष समिति द्वारा पूरी तरह नजर रखी जायेगी। संघर्ष समिति की बैठक में ताराचंद सारस्वत, श्याम सुन्दर पारीक, आशीष जाड़ीवाल, भेराराम डुडी, भंवर लाल दुगड़, बाबुलाल सहदेवड़ा, संजय कुमार करनाणी, सीताराम सोनी, वासुदेव सारस्वत, श्याम सुन्दर जोशी, एडवोकेट रणवीर सिंह खींची, सन्तोष बोहरा आदि सदस्य मौजूद रहे।