नापासर टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र को आखिरकार राज्य सरकार में पहली लाल बत्ती मिल ही गई। राज्य सरकार शनिवार को विशेष आदेश निकाल कर श्रीडूंगरगढ़ के भाजपा नेता रामगोपाल सुथार को विश्वकर्मा बोर्ड के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। यह बोर्ड अध्यक्ष पद को राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है एंव इसके बाद क्षेत्र के भाजपा नेताओं में खुशी की लहर है। विदित रहे कि गत कांग्रेस द्वारा शाषित राज्य सरकार द्वारा गत वर्ष 10 जुलाई 2023 को विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड का गठन किया गया था। सुथार को भी यह सूचना मिलने के बाद सुथार पूनरासर पहुंचे हैं और बाबा के धोक लगाई है।