माहेश्वरी समाज की खेल प्रति. में आज होगा विजेताओं का फैसला

नापासर टाइम्स।  उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक महासभा द्वारा आयोजित चार दिवसीय खेल महोत्सव के तीसरे दिन जिले के विभिन्न मैदान में अलग-अलग खेलों का आयोजन हुआ। महासभा के प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मोहता ने बताया कि बाहर से आए हुए सभी खिलाड़ी अपने-अपने खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। मंत्री राकेश जाजू व संगठन मंत्री बलदेव मूंधड़ा ने बताया कि ने रविवार को हुए शतरंज मुकाबले में 18 वर्ष आयु मैं ऋषि मूंधड़ा विजेता बने सीनियर वर्ग में अमित कुमार जीते। कैरम के एकल वर्ग में खिलाड़ी अपने-अपने मैच जीते रहे हैं। क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में ट्रासपोर्ट एक्सप्रेस, एमएन जयपुर, वीएमएसए नागपुर व हैदराबाद वारियर्स ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। बैडमिंटन फाइनल के लिए खिलाड़ी तय हो चुके हैं। महेश दम्मानी ने बताया कि सोमवार को सभी खेलों में फाइनल मैच खेले जाएंगे।