बाबा साहेब की जयंती पर हुई शानदार आतिशबाजी,सरपँच प्रतिनिधि ने दिया तीन महीनों में बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने का आश्वासन

नापासर टाइम्स। 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 132 वी जयंती नापासर में बड़े धूमधाम से मनाई गई जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने दिन में रैली निकालकर एकता का परिचय दिया एवं शाम को सुभाष क्लब नापासर में बाबा साहेब का जन्मदिन केक काटकर व आतिशबाजी कर मनाया गया जिसमें पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा,सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया डॉक्टर अंबेडकर यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट मेंघराज परिहार, डॉ कालूराम मेघवाल एवं कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भंवर लाल परिहार एवं ब्लॉक मंडल बुलाकी जोशी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में प्रधान लालचन्द आसोपा ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत रत्न अम्बेडकर पूरा जीवन संघर्ष करते रहे,भेदभाव का सामना करते हुए उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की। आजादी की लडाई में शामिल हुए और स्वतन्त्र भारत को एक लोकतांत्रिक राष्ट्र बनाने के लिए संविधान निर्माण में अतुल्य भूमिका निभाई। बाबा साहेब ने पिछड़े और कमजोर वर्ग के अधिकारों के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया,सरपँच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया ने कहा कि बाबा साहेब आज भी सभी के दिलो में जिंदा है,90 दिनों के अंदर अंदर नापासर में डॉ बीआर अंबेडकर की प्रतिमा लगाई जाएगी,उनकी इस घोषणा पर उपस्थित सभी लोगो ने खुशी जाहिर करते हुए जोरशोर से तालिया बजाते हुए सरपँच प्रतिनिधि का आभार जताया।