एसपी तेजस्विनी गौतम ने विशेष इंतजाम की जरूरत जताई, इसलिए इस बार ज्यादा बंदोबस्त

    नापासर टाइम्स। दीपावली के साथ ही जुड़ी है आतिशबाजी। कम या ज्यादा, आतिशबाजी लगभग हर घर-परिवार में होती ही है। इसके साथ ही कई बार दुर्घटनाएं भी घट जाती है। इसी को देखते हुए बीकानेर में स्वास्थ्य विभाग ने शहर की सभी डिस्पेंसरियों ने में राउंड द क्लॉक नर्सिंगकर्मी की ड्यूटी लगाई है। इसके साथ ही डिस्पेंसरियों में डॉक्टर ऑन कॉल ड्यूटी भी लगाई है।
    सीएमएचओ डा.मोहम्मद अबरार पंवार का कहना है, यूं तो हमेशा ही दीपावली पर एहतियाती उपाय रखते हैं लेकिन इस बार एसपी तेजस्विनी गौतम ने पत्र लिखकर एहतियाती उपाय पुख्ता और ज्यादा करने को कहा। इसी को देखते हुए खास इंतजार किया हैं।

    जानिये कहां, क्या इंतजाम:
    पीबीएम ट्रोमा और बर्न यूनिट पर हर वक्त स्पेशलिस्ट डॉक्टर की ड्यूटी।
    10 से 12 नवंबर तक सभी शहरी डिस्पेंसरियों में नर्सिंगकर्मी की राउंड द क्लॉक ड्यूटी।
    जिला हॉस्पिटल में कार्यरत रहेगी एक यूनिट। गंगाशहर डिस्पेंसरी में भी मौजूद रहेंगे डॉक्टर्स-नर्सेज।
    जनता क्लीनिक में भी इंतजाम: सुजानदेसर जनता क्लीनिक के लिए डा.अनिल मोहता के साथ टीम नियुक्त।
    जनता क्लीनिक वृंदावन एन्क्लेव में डा.जसवंत सिंह के साथ टीम नियुक्त।
    यहां दवाइयों सहित एंबुलेंस लगाई: पुलिस थाना कोटगेट, नयाशहर, पुलिस कंट्रोल रूम और कोतवाली थाना, पीबीएम हॉस्पिटल, जिला हॉस्पिटल।