पूनरासर मेले में यातायात व्यवस्था के लिए एसपी ने गुसाईंसर,नापासर,बीकानेर सड़क का किया निरीक्षण,तीन दिन हाइवे का ट्रैफिक रहेगा नापासर-बीकानेर सड़क पर

नापासर टाइम्स। आगामी 21 सितम्बर से 23 सितम्बर तक पूनरासर हनुमान मेले में जयपुर हाइवे पर पैदल यात्रियों की सुरक्षा हेतु यातायात व्यवस्था को डायवर्ट करने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने सीओ सदर शालिनी बजाज,ट्रैफिक इंचार्ज कुलदीप चारण,व्यास कॉलोनी थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़,सीओ ट्रैफिक अनिल कुमार के साथ बीकानेर-गुसाँई सर वाया नापासर मार्ग का मुआयना किया,नापासर थाने के डीओ कृष्ण कुमार भी मय जाब्ते तैनात रहे,गौरतलब है कि हर बार पूनरासर मेले के दौरान हल्दीराम प्याऊ से गुसाँईसर तक के ट्रैफिक को डायवर्ट करके वाया गाढ़वाला-नापासर-गुसाँईसर किया जाता है,मगर इस बार बीकानेर-नापासर के बीच स्टेट हाइवे का काम चल रहा है,जिससे जयपुर हाइवे का ट्रैफिक इधर से करने पर वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है,गुसाईंसर सिंगल सड़क भी टूटी हुई है,अब प्रशासन क्या व्यवस्था करता है,श्रद्धालुओ की सुरक्षा भी जरूरी है तो हाइवे के वाहनों को भी सुगम रास्ता उपलब्ध करवाना प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है।