सूर्पनखा का काटा नाक,रामलीला में लग रही है दर्शकों की भीड़,देर रात तक उठाया लुत्फ

नापासर टाइम्स। कस्बे में श्री डुंगरपुरी हनुमान मंदिर में श्री बजरंग कला परिषद बाढसर चूरू मंडली द्वारा मंचित रामलीला में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है,रविवार को श्री राम और शबरी के प्रसंग का मंचन किया गया,सुग्रीव व बाली का संवाद हुआ,रामलीला में हनुमान जी का प्राकट्य हुआ,सूर्पनखा का नाक काटने का मंचन हुआ,रविवार को बालमुकुंद लखाणी की तरफ से 5100 रु का सहयोग रामलीला मंडली को दिया गया,इसके अलावा धर्मानुरागी लोगो ने अपने सामर्थ्य अनुसार राशि भेंट की।रामलीला के निदेशक मनोज बाढ़सर ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। काफी वर्षों के बाद नापासर कस्बे में आयोजित रामलीला में ग्रामीण बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।श्री डूंगरपुरी मित्र मंडली के गोपी किशन लखानी ने बताया की ये रामलीला सभी के आर्थिक सहयोग से की जा रही है इस लिए कस्बे के सभी लोगो को इन कलाकारों की हौसला अफजाई करते हुए आर्थिक सहयोग भी करना चाहिए।