*Somwati Amavasya 2024: सोमवती अमावस्या है आज, जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

    नापासर टाइम्स। हिंदू धर्म में सोमवती अमावस्या का विशेष महत्व है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर महीने अमावस्या आती है. जो अमावस्या सोमवार के दिन पड़ती है उसे सोमवती अमावस्या कहते हैं. इस दिन चंद्रमा के दर्शन नहीं होते हैं. इस बार चैत्र महीने की सोमवती अमावस्या 8 अप्रैल यानी आज पड़ रही है.

    सोमवती अमावस्या सोमवार के दिन पड़ने से व्यक्ति भगवान शिव की पूजा अर्चना करके कुंडली में कमजोर चंद्रमा को बलवान कर सकता है. इस दिन किए गए दान का भी विशेष महत्व होता है. धार्मिक शास्त्रों के अनुसार सोमवती अमावस्या के दिन किए गए दान से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. सोमवती अमावस्या को चैत्र अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है.

    *सोमवती अमावस्या शुभ मुहूर्त*

    सोमवती अमावस्या की तिथि 8 अप्रैल यानी आज रात 3 बजकर 21 मिनट पर शुरू हो चुकी है और समापन इसका आज रात 11 बजकर 50 मिनट पर होगा.

    *सोमवती अमावस्या पूजन विधि*

    इस दिन किसी पवित्र नदी, तालाब या कुंड में स्नान करें और सूर्य देव को अर्घ्य दें. गायत्री मंत्र का पाठ करें. इसके बाद भगवान शिव की पूजा करें. पितरों का तर्पण करें और उनके मोक्ष की कामना करें. पूजा-पाठ के बाद किसी जरूरतमंद को भोजन और वस्त्र का दान करें. इस दिन देवी लक्ष्मी का पूजन करना भी शुभ माना जाता है. सोमवती अमावस्या के दिन सुहागिन स्त्रियां पीपल की पूजा करती हैं. सोमवती अमावस्या के दिन भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना करके कमजोर चंद्रमा को बलवान किया जा सकता है.

    *सोमवती अमावस्या उपाय*
    ________________________

    *धन लाभ के उपाय*

    अमावस्या वाली रात्रि को 5 लाल फूल और 5 जलते हुए दीये बहती नदी के पानी में छोड़ें. इस उपाय से धन का लाभ प्राप्त होने के प्रबल योग बनेंगे. शाम के समय घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक लगाएं. बत्ती में रूई के स्थान पर लाल रंग के धागे का उपयोग करें. साथ ही दीये में थोड़ी-सी केसर भी डाल दें.

    *स्वास्थ्य संबंधी समस्या के उपाय*

    सोमवती अमावस्या खीर बनाकर शिवजी को अर्पित करें. कुछ अंश पितरों के नाम से भी निकालें. शिवजी को अर्पित की हुयी खीर निर्धनों में बांटें. पितरों की खीर किसी पशु को खिला दें. सफेद चंदन की लकड़ी नीले धागे में बांधकर पहन लें.