त्योहारों पर बनी रहे सामाजिक समरसता,सोशल मीडिया पर अफवाहों से रहे सावधान नापासर थाने में हुई सीएलजी,शांति समिति की बैठक,देखे वीडियो

नापासर टाइम्स। यहां पुलिस थाने में मंगलवार को थानाधिकारी जगदीश पाण्डर की अध्यक्षता में मय थाना स्टाफ के थाना परिसर में आगामी त्यौहार दशहरा,दीपावली,बारावफात के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सामाजिक समरसता कायम रखते हुए शान्ति पूर्वक त्योहार मनाने के लिए सीएलजी सदस्यो,शान्ति समितियों, मोहल्ला कमेटी, सुरक्षा सखीयो की मीटिंग का आयोजन किया गया। त्योहारों पर शान्ति व्यवस्था कायम रखने, सामायिक समरता कायम रखने,असामाजिक तत्वो के सबन्ध में थाना पर इत्तिला देने,आम जन को असामाजिक तत्वो के सम्बंध मे जागरूक रहने,सोशल मीडिया पर फैलाई जाने वाली अफवाहों से बचने आदि की चर्चा की,उपस्थित सीएलजी सदस्यो को जागरुकता रखी जाकर शान्ति व्यवस्था कायम रखने के बारे बताया गया वा उनके द्वारा बताये गये मुद्दो बारे में सभा में की चर्चा की गई। उनके द्वारा बताये गए सुझावों का निस्तारण किया गया।

इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया,भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया,सीएलजी सदस्य रामकिशन पेड़ीवाल,भंवरलाल सुथार,किशनलाल मोहता,बाबू सुथार,विमल घारू,नवरत्न दैया,डूंगरदान चारण,छिनु मेघवाल साथिन किलचु देवडान,नीतू (साथिन) गुसाईसर,शिशुपाल गुसाईसर सहित थाना क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित रहे।