नापासर टाइम्स। रामसर से नापासर होती हुई बीकानेर जाने वाली निजी बस के मालिक भवानी सारण ने रामसर, नापासर, गाढ़वाला, रिडमलसर, जाने आने वाली बहन, बेटियों सहित सभी महिलाओ को अपनी बस में रक्षाबंधन के अवसर पर मुफ्त यात्रा करवाई है, निजी बस मालिक भवानी सारण ने बताया कि रामसर से बीकानेर हमारी बस पिछली काफी वर्षों से चलती है, आज रक्षाबंधन का पावन पर्व है, और इस पावन पर्व पर हमने अपनी बसों में महिला सवारी को निःशुल्क यात्रा करवाने का निश्चय किया था, यह बस दिन मे दो चक्कर रामसर से नापासर, बीकानेर के लगाती है यह बस दो बार बीकानेर जाती है और दो बार ही वापस आती है, बस मालिक के इस सामाजिक सरोकारों को देखकर रामसर रोड पर स्थित व्यापारियों ने दोपहर को 12:30 बजे बीकानेर से वापस आते समय नापासर रामसर रोड पर पुरानी पोस्ट ऑफिस के पास बस को रोककर बस के मालिक भवानी सारण को साफा, शॉल ओढाकर, एवं फूल माला पहनाकर, मिठाईया खिलाकर स्वागत सत्कार किया है ज्ञात रहे की नापासर बीकानेर रूट पर सेंकड़ो निजी बसें चलती है मगर आज तक किसी भी बस मालिक ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुक्त यात्रा नहीं करवाइए, बस मालिक भवानी सारण के इस सामाजिक सरोकार को देख कर नापासर रामसर रोड व्यापारियों ने बस मालिक का स्वागत किया है, स्वागत करने वालो मे रामचंद्र दहिया, निरंजन जोशी,विकास जोशी, मनोज जोशी, आवड दान, कमल कुमार,सुभाष ओझा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।