नापासर में सामाजिक अंकेक्षण 6 फरवरी से हुआ प्रारम्भ,13 फरवरी तक चलेगा

नापासर टाइम्स। कस्बे में सामाजिक अंकेक्षण 6 फरवरी से प्रारम्भ हुआ है,जो 13 फरवरी तक चलेगा,ब्लॉक रिसोर्स पर्सन किरण भाटी ने बताया कि नापासर में आठ दिनों तक विकाश कार्यों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है, जिसके तहत चार दिन नरेगा ,पीएम आवास,स्वस्थ भारत मिशन,मिड डे मील विद्यालय और पंद्रवह वित आयोग के तहत ग्राम पंचायत में जो विकास कार्य हुए हैं उनका भी भौतिक सत्यापन किया जायेगा,आज बुधवार को नरेगा की दोनो साइटो का सर्वे किया जायेगा,किरण भाटी ने बताया कि सोमवार और बुधवार को मोहल्लों में महिलाओं से जॉब कार्ड का वेरिफिकेशन किया और जिनका जॉब कार्ड नही बना हुआ है उनको जॉब कार्ड के लिए जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत में होने वाली प्रक्रिया की जानकारी दी,15 वे वित आयोग में आई हुई विकास कार्य की राशि में कितना कार्य हुआ, उसकी भी ऑडिट की जायेगी,पीएम आवास,नरेगा संबंधित सभी कार्यों की समीक्षा की जाएगी,इस दौरान ग्राम संसाधन विलेज रिसोर्स प्रदान लीला नायक, गंगा देवी मेघवाल भी साथ रहे। ग्राम पंचायत की कनिष्ठ सहायक बबिता दैया ने बताया कि ग्राम पंचायत नापासर के अंतर्गत नरेगा की दो साइट चल रही है,240 महिला पुरुष नरेगा में काम कर रहे है,नरेगा की सोशल ऑडिट करने टीम आई हुई है जिसके अंतर्गत नरेगा के जॉब कार्डो की जांच,सत्यापन आदि का कार्य चल रहा है।