


नापासर टाइम्स। कस्बे में विद्युत निगम द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने शुरू किए गए है,बंगो के मोहल्ले में कई घरों में ये मीटर लगाए गए है,मोबाइल की तरह अब बिजली भी प्रीपेड मिलेगी। जितनी यूनिट चाहिए उतना रिचार्ज करें। यूनिट पूरी होते ही बिजली बंद। डिस्कॉम कमर्शियल व घरेलू उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। उसके बाद हर कनेक्शन के मीटर की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी। ताकि बिजली चोरी रोकी जा सके। स्मार्ट मीटर में खास बात यह है कि इसे मोबाइल की तरह रिचार्ज करना होगा, जितना रिचार्ज उपलब्ध होगा उतनी ही बिजली मिलेगी। इससे बिजली चोरी रोकने में मदद मिलेगी। उपभोक्ताओं का बिल भी बकाया नहीं होगा। वहीं राज्य में व अन्य राज्यो में कई जगहों पर लोगो ने इसका विरोध भी किया है,विद्युत निगम के कर्मचारी ने बताया कि अभी नापासर में ट्रायल के तौर पर ये स्मार्ट मीटर लगाए का रहे है इसके बाद पूरे कस्बे में ये स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे,वही कस्बे के भाजयुमो के नेता बसन्त स्वामी,मुरली भारती,घनश्याम गहलोत,रामचन्द्र दैया पार्षद,मनोज नाई,मुरली नाई,राधाकिशन व्यास आदि ने विरोध जताते हुए कहा है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लोगों के लिए फायदेमंद की बजाए नुकसानदेह साबित होगा, इसमें रीडिंग ज्यादा दिखाई देगी जिससे लोगों को अधिक बिल देना पड़ेगा,उन्होंने बताया कि जनता को लूटने की नई साजिश की जा रही है। लोगों ने कहा कि जितने भी मीटर लगाए हैं, उन्हें तत्काल हटाकर पुराने मीटर लगाए जाएं।
उन्होंने बिजली विभाग को आगाह करते हुए कहा कि उपभोक्ता की बिना सहमति के न तो विद्युत कनेक्शन काटा जाए, न ही प्रीपेड मीटर लगाए जाएं। विभाग की ओर से जोर जबरदस्ती किए जाने पर जनांदोलन छेड़ा जाएगा। प्रीपेड मीटर लगाने के सरकार के जनविरोधी निर्णय का पुरजोर विरोध किया जाएगा।

