Sita Navami 2023: सीता नवमी को करें यह उपाय, पति को मिलेगा दीर्घायु का वरदान, अयोध्या के ज्योतिष से जानें

नापासर टाइम्स। हिंदू पंचांग के मुताबिक वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को सीता नवमी का पर्व मनाया जाता है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक इस दिन माता सीता और प्रभु श्री राम की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना की जाती है. इस साल सीता नवमी का पर्व 29 अप्रैल को मनाया जाएगा. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सीता नवमी के दिन पति की दीर्घायु के लिए अखंड सौभाग्य के लिए कुछ उपाय करने से पति को ना सिर्फ दीर्घायु का वरदान मिलता है, बल्कि पति की लंबी उम्र की कामना भी पूरी होती है.

ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी को सीता सीता नवमी का पर्व मनाया जाता है. पति की दीर्घायु के लिए इस दिन माता सीता की पूजा अचूक मानी जाती है. तो चलिए जानते हैं वह ज्योतिष उपाय जिसको करने से पति को लंबी उम्र मिलता है .

*सोलह श्रृंगार की सामग्री अर्पित*

सीता नवमी के दिन शुभ मुहूर्त में माता सीता को सोलह श्रृंगार की सामग्री अर्पित करना चाहिए. श्री जानकी नमः मंत्र का जप करना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि इस दिन ऐसा करने से सुहाग पर आ रहे सारे संकट का निवारण होता है. इसके अलावा पति की लंबी उम्र की कामना भी पूरी होती है. इतना ही नहीं माता सीता को प्रेम समर्पण और त्याग का प्रतीक भी माना जाता है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक सीता नवमी के दिन अगर सीता चालीसा का पाठ करते हैं तो वैवाहिक जीवन में आ रही सभी समस्याओं से निवारण मिलता है.

वैसे माता सीता लक्ष्मी का स्वरूप मानी जाती है. सीता नवमी के दिन माता जानकी को खीर का भोग लगाएं और 7 कन्याओं में इसे प्रसाद स्वरूप बांटे. कहते हैं ऐसा करने से धन संकट दूर होते हैं.