नापासर टाइम्स। बीकानेर में इस बार सर्दी भी हल्की मध्यम दर्जे की बारिश के साथ दस्तक देने वाली है। मौसम विभाग ने बीकानेर संभाग में अगलेदो दिन तक बारिश की उम्मीद जताई है। इसके साथ ही बीकानेर में तापमान गिरने का सिलसिला तेज हो सकता है।
दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सोमवार से राज्य
के अधिकांश भागों में आसमान में बादल छाए हुए हैं। आगामी 24 घंटों में बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है। बीकानेर के साथ ही अजमेर व जयपुर संभाग में भी मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है। वहीं 9 नवंबर को केवल श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश होने व शेष सभी भागों में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है।
तापमान में होगी गिरावट
बीकानेर संभाग में पिछले कई दिनों से अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच था लेकिन अब ये दो से चार डिग्री सेल्सियस कम हो सकता है। मौसम विभाग का मानना है कि 10-11 नवंबर से तापमान में ये गिरावट दर्ज होगी, जो आने वाले दिनों में जारी रह सकती है।
कार्तिक पूर्णिमा से बढ़ती है सर्दी
बीकानेर में श्रीकोलायत मेले के साथ ही सर्दी बढ़नी शुरू हो जाती है। इस बार भी कार्तिक पूर्णिमा पर ये मेला होना है। मान्यता है कि श्रीकोलायत मेले में सरोवर का
पानी हिलने के साथ ही बीकानेर में सर्दी का आगाज हो जाता है। इस बार भी मेले के आसपास मौसम विभाग ने संभाग में बारिश की उम्मीद जताई है। ऐसे में तय माना रहा है कि अगले कुछ दिन में ही बीकानेर में सर्दी की आहट होगी।
पारे में गिरावट शुरू
सोमवार को ही बीकानेर में तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। सोमवार को 33.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा जबकि न्यूनतम पारा 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। पिछले कुछ दिनों से तुलना करें तो तापमान में गिरावट आई है।