बुधवार को नापासर के सींथल फीडर पर तीन घण्टे बिजली बंद रहेगी

नापासर न्यूज। बुधवार को 11 केवी सींथल फीडर में शिफ्टिंग कार्य के चलते चुंगी चौकी,जाटों का बास,रेलवे स्टेशन,सींथल बाईपास आदि क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई दोपहर साढ़े ग्यारह बजे से दोपहर ढाई बजे तक बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी कर्मचारी आर के ने सहायक अभियंता ओपी जाखड़ के हवाले से दी है।