अवधपुरी अति रुचिर बनाई। देवन्ह सुमन बृष्टि झरि लाई॥ राम कहा सेवकन्ह बुलाई। प्रथम सखन्ह अन्हवावहु जाई,नापासर में सेवाराम जी महाराज की तपोभूमि पर राम राज्याभिषेक के साथ श्रीरामचरितमानस नवाह्न पारायण पाठ का हुआ समापन,विधायक गोदारा,प्रधान आसोपा भी पहुँचे,उमड़ा भक्ति का जनसैलाब


नापासर टाइम्सकस्बे में पुरुषोत्तम मास के अवसर पर देशनोक रोड़ के पास रामसर बाइपास रोड़ पर स्थित संत श्री सेवाराम जी महाराज की तपोभूमि पर आयोजित हुए श्री रामचरितमानस नवाह्न पारायण पाठ में बुधवार को अंतिम दिवस पांडाल पूरा श्रद्धालुओ से खचाखच भर गया,पुरुषों-महिलाओं बुजुर्गों धर्मानुरागी लोगो ने एक स्वर में संगीतमय श्रीरामचरितमानस मानस पाठ का वाचन किया,नोवे दिन सींथल पीठाचार्य श्री श्री 1008 महंत श्री क्षमाराम जी महाराज ने राम राज्याभिषेक का प्रसंग सुनाते हुए मधुर श्लोकों से भाव-विभोर कर दिया,उन्होंने कहा कि हिन्दू राष्ट्र बनाना है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना होगा,इसके लिए सभी प्रयास करे,
सत्संग में उपस्थित श्रद्धालुओ ने राम नाम की भक्ति में डूबकर आनन्द लिया,बुधवार को कथा लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा,बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचन्द आसोपा,भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया भी पहुंचे,अतिथियो का आयोजक समिति के दामोदर प्रसाद झँवर व अन्य सदस्यों ने राम नाम का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया,नापासर,सींथल,बीकानेर सहित आसपास के गाँवो व दूरदराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पाठ करने पहुंचे,रामायण जी की महाआरती की गई,महाराज श्री का शॉल ओढ़ाकर दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया,अंत मे सभी को महाप्रसाद का वितरण किया गया।