स्व.बालकिशन झँवर की पुण्य स्मृति में झँवर परिवार द्वारा आयोजित पदमविभूषित जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य के श्री मुख से श्रीमद् भागवत कथा कल से माहेश्वरी भवन में,शिवालय से कथा स्थल तक निकलेगी भव्य शोभायात्रा

नापासर टाइम्स। नापासर के माहेश्वरी भवन में 28 अक्टूबर शुक्रवार से 3 नवंबर 2022 तक सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन हो रहा है। कथा का वाचन राष्ट्रपति द्वारा पद्म विभूषण से सम्मानित सनातन धर्म के प्रचारक व्यास पीठाधीश्वर धर्म चक्रवर्ती तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के श्री मुख से होगा। आयोजक कर्ता दीनदयाल,वासुदेव झँवर ने बताया की नापासर के भामाशाह स्वर्गीय बालकिशन जी झँवर की पुण्य स्मृति में माहेश्वरी भवन में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा दोपहर को 3 बजे से शाम को 6 बजे तक आयोजित होगी । कथा को लेकर आयोजन समिति द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है,प्रथम दिन शुक्रवार को सुबह दस बजे शिव सनातन संस्कृत पाठशाला से माहेश्वरी भवन कथा स्थल तक भव्य कलश यात्रा निकलेगी, नापासर कस्बे सहित आस-पास के गांव एवं शहरों में पद्म विभूषण से सम्मानित जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज का प्रचार प्रसार जोरो से किया जा रहा है,भक्तों में उत्साह छाया हुआ है।