

नापासर टाइम्स। श्री करणी भक्त सेवा मंडल द्वारा प्रति वर्ष लगाए जाने वाले सेवा शिविर इस बार भी पीएनबी बैंक के पास वेद जी मंदिर के निकट स्टेशन रोड़ पर लगाया जा रहा है, पदयात्रियों के लिए चाय,नाश्ता,शीतल जल,मेडिकल की सेवा के शिविर का 25 सितम्बर सुबह 5 बजे से शुभारंभ होने जा रहा है,सेवा मंडल के अमित पांडिया ने बताया कि 25 सितंबर को सुबह 5 बजे सेवा चालू होगी और अगले 3-4 दिन तक चलेगी। जिसमें कुल्हड़ चाय,शीतल जल, बिस्किट, मोबाइल चार्जिंग और मेडिकल की सुविधा रहेगी।

