बाबा रामदेव जी के जूना मंदिर में कल से शुरू हो रही है श्री रामदेव कथा

नापासर न्यूज। बाबा रामदेव जी के जूना मंदिर में शुक्रवार से श्री रामदेव चरण पारस मणि नव दिवसीय कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है,श्री श्री 1008 बापू प्रताप दास की प्रेरणा से कथा का वाचन श्री श्याम देव शास्त्री करेंगे,कथा का समय दोपहर सवा बारह बजे से शाम सवा पांच बजे तक का रहेगा। पहले दिन कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा का यू ट्यूब पर सीधा प्रसारण भी होगा। समस्त ग्रामवासियों की तरफ से पहली बार बाबा रामदेव जी की कथा का आयोजन होने जा रहा है।