नापासर टाइम्स। चार दिनों में सैंकड़ो देशनोक पदयात्रियों की सेवा का लगातार तीसरे साल स्टेशन रोड़ पर वैद जी मन्दिर के पास लगा श्री करणी भक्त सेवा मण्डल शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ,शिविर में चाय-नाश्ता,मेडिकल की सेवाएं दी गई,शेखावाटी सहित श्रीडूंगरगढ़,सरदारशहर,बीकानेर जिले के दूरदराज इलाको से देशनोक माँ करणी के दरबार पैदल जाने वाले सैंकड़ो पदयात्रियों की मन से सेवा की गई,अमित पांडिया,श्यामबिहारी राठी,मूलचंद गहलोत,हेमंत लखाणी,नंदू लखाणी,बृजमोहन लखाणी सहित सेवादारों ने सेवाएं दी।