नापासर टाइम्स। पूनरासर गांव में श्री जसनाथजी कबड्डी प्रतियोगिता द्वितीय संस्करण का आगाज हुआ। प्रतियोगिता का उदघाटन श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने किया एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया । प्रधान प्रतिनिधि ने इस दौरान गांव वालों की मांग पर जसनाथजी बाड़ी में एक ट्यूबवेल की घोषणा की एवं शीघ्र कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया।उदघाटन समारोह में सरपंच प्रकाशनाथ , भाजपा जिला देहात महामंत्री जगदीश पारीक, समाजसेवी पदमनाथ , रेवंतनाथ , बिरम नाथ , रामेश्वर नाथ, राजू सिद्ध,हरजी नाथ, गौरीशंकर पारीक, पूर्ण नाथ, मोहन सिद्ध ,बलवीर सिद्ध , उत्तम नाथ, लालनाथ, ओमप्रकाश गोदारा, सुरेश सैन आदि उपस्थित रहे।प्रतियोगिता के पहले दिन छह मैच खेले गए। पहला मैच नापासर व खारड़ा के मध्य हुआ। जिसमें नापासर ने जीत दर्ज की। अन्य मुकाबलों में पूनरासर जूनियर ने कान्हा क्लब पूनरासर को, लखासर ने आड़सर को, कतरियासर ने माणकरासर को हराया। दूसरे दौर के मुकाबलों में पूनरासर जूनियर ने नापासर को और लखासर ने कतरियासर को हराया।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर पूनरासर गांव में श्री जसनाथजी कबड्डी प्रतियोगिता द्वितीय संस्करण का शुभारंभ, नापासर...