नापासर आसोपा धर्मशाला में श्री श्याम सतरंगी फाल्गुन महोत्सव आज

नापासर टाइम्स। कस्बे के मुख्य बाजार स्थित आसोपा धर्मशाला में आज 12 मार्च बुढ़वार को शाम 7 बजे से सतरंगी फाल्गुन महोत्सव का आयोजन श्री श्याम परिवार नापासर के तत्वाधान में होने जा रहा है श्याम भक्तों ने बताया कि श्याम बाबा की कृपा से प्रतिवर्ष फाल्गुन शुक्ला त्रयोदशी को ये आयोजन होता है इस विशाल सतरंगी फाल्गुन महोत्सव में श्रीश्याम परिवार नापासर के श्याम दीवाने एवं आमंत्रित भजन प्रवाहक ललित पारीक सुजानगढ़ के भजन कलाकार भजनों के माध्यम से बाबा का गुणगान करेंगे आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है धर्मशाला परिसर को रंग बिरंगी ध्वजाओ व रोशनियों से सजाया गया है।