नापासर के शिव भक्त सोहन गोदारा ने लगातार तीसरी बार हरिद्वार से साइकिल पर लाये गए कांवड़ जल से महादेव का किया अभिषेक,डीजे पर भजनों की धुन पर नाचते गाते श्रद्धालु हुए कांवड़ यात्रा में शामिल

नापासर टाइम्स। कस्बे के परम शिव भक्त सोहन गोदारा तीसरी बार साइकिल पर कांवड़ यात्रा करके हरिद्वार जाकर भोले के अभिषेक के लिए गंगा जल लेकर कस्बे में पहुँचे,गोदारा के कांवड़ लेकर पहुंचने पर जमकर स्वागत किया गया,सोमवार को शुभ मुहूर्त पर सोहनलाल गोदारा रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर से कांवड़ लेकर मुख्य बाजार होकर रामसर रोड़ पर सैन चौक स्थित प्राचीन सिद्वेश्वर शिव मंदिर अभिषेक पूजन के लिए डीजे पर बजते “मेरा भोला है भंडारी,हर हर शम्भू”भजनों की धुन पर परिवार,मोहल्ले के लोगो,दोस्तो व कस्बे के श्रद्धालुओं के साथ रवाना हुए,जगह जगह कस्बेवासियों ने गोदारा का माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया,कावंड़ यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु नाचते गाते शामिल हुई,हर हर महादेव के जयकारों से आसमान गूंज उठा,पंचायत समिति सदस्य किशन दैया,लालचंद कस्वां,मुरली भारती,मनोज चौधरी,शिव भादू,बसन्त स्वामी,शिवदयाल नाई,बजरंग भारती,पवन नाई,शुभम पारीक,दीनदयाल भाटी,राधू व्यास,श्यामसुंदर पांडिया,संजय सारस्वत सहित सैंकड़ो शिव भक्तों ने स्वागत किया,महादेव के जयकारे लगाए,सैन चौक स्थित प्राचीन सिद्वेश्वर महादेव मंदिर में भोलेनाथ का विधिवत अभिषेक पूजा अर्चना की गई। गोदारा पहले भी इसी तरह दो बार साइकिल पर हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ चूके है,भोलेनाथ के प्रति उनकी असीम श्रद्धा है,क्षेत्र में सुख शांति की कामना लिए यात्रा करते है। 5 जुलाई को हरिद्वार के लिए रवाना हुए,11 जुलाई को नापासर पहुंचे।